नया सवेरा नेटवर्क
- बेस्ट रैडर रहे आदित्य कौशिक
गोवा। पिछले दिनों गोवा के म्हापसा स्थितवपेडल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित सब जूनियर और सीनियर यूथ नेशल गेम में कबड्डी में हरियाणा का जलवा कायम रहा। बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा ने आन्ध्रप्रदेश को ४२/१२ से पराजित किया।
सब जूनियर में हरियाणा की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन करये हुए सफलता हासिल की। बेस्ट रैडर आदित्य कौशिक, बेस्ट डिफेंडर विकास व मैन ऑफ़ द मैच से भूपेंदर को नवाजा गया। सीनियर में बेस्ट रैडर रितिक, बेस्ट डिफेंडर क्रिशन, मैन ऑफ़ द मैच नितिन को घोषित किया गया। सीनियर में हरियाणा ने विपक्षी टीम पर शानदार विजय प्राप्त की।
- सब जूनियर के खिलाड़ी इस प्रकार हैं -
आदित्य कौशिक, मीत, आशु, रितिक, देव, तनिष, विकास और भूपेन्दर। सीनियर के खिलाड़ी रहे क्रिशन, रितक, नितिन, गोविंदा, समीर, विकस और वंश हरियाणा के खिलाडियों का उनके राज्य पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
बेस्ट रैडर आदित्य कौशिक का सोनीपत पहुंचने पर समाजसेवकों व परिजनों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। फेमस बिजनेसमेन और समाजसेवी नरेश जी ने आदित्य तथा सभी अन्य खिलाडियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। इस जीत से खिलाडियों के परिजनों में खुशी की लहर फैल गयी है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ