नया सवेरा नेटवर्क
रण समर फाउंडेशन ने आठ छात्राओं को किया सम्मानित
जौनपुर। बुधवार को तिलकधारी सिंह महिला विद्यालय के प्रांगण में रण समर फाउंडेशन द्वारा विद्यार्थियों को सम्मानित क र उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। मुख्य अतिथि डॉ.आभा सिंह ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट सहित अन्य कक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज उन बच्चियों को स्कॉलरशिप के साथ साथ प्रमाण पत्र सौंपा जिससे कि वे अपनी शिक्षा के साथ साथ कॉलेज, परिवार व जिले का नाम रौशन कर सकें। डॉ.आभा सिंह ने कहा कि पूरे देश में वे ऐसे कार्यक्रम कर खासतौर पर छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए वे ऐसा कार्य करती हैं। मुंबई हाईकोर्ट में बतौर प्रवक्ता के पद पर कार्य कर रही डॉ.आभा सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए ऐसी बच्चियों के लिए हम सबको आगे आना होगा जो शिक्षा के दम पर आगे बढ़ना चाहती हैं पर कहीं न कहीं आर्थिक स्थिति के चलते उनके परिजन पढ़ाने में असमर्थ रहते हैं। हमारी संस्था पूरे देश में ऐसे लोगों को चिन्हित कर न सिर्फ उच्च शिक्षा दिलाने का काम करेगी बल्कि समाज में कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए बच्चियों को प्रेरित किया जाता रहेगा। इससे पूर्व कार्यक्रम में सभी छात्राओं कोे स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र अतिथियों द्वारा दिया गया। इस मौके पर शालिनी सिंह, डॉ.डीआरडी सिंह, दिनेश सिंह बब्बू, एडवोकेट दुष्यंत सिंह सहित महाविद्यालय के लोग मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ