गाजीपुर: मैली है जब से गंगा, मैला है मन हमारा: सदानंद सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लाइफ मिशन के तहत साफ-सफाई का दिया संदेश
- लोगों को दिलाई स्वच्छता की शपथ
कृष्णा सिंह
रामपुर माँझा, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के चकेरी उपरवार गांव में गंगा नदी के तट पर स्थित प्रसिद्ध प्राचीन चकेरी धाम पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर वन विभाग नन्दगंज रेंज द्वारा लाइफ मिशन के तहत गंगा नदी के किनारे साफ-सफाई के साथ चकेरी धाम पर उपस्थित नागरिकों सहित पूजन सामग्री विक्रेता, श्रद्धालुओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
नन्दगंज रेंज के वन क्षेत्रीय अधिकारी सदानंद सिंह ने जहां लोगों को समझाया कि गंगा के किनारे कूड़ा करकट न करें ना करने दें किसी को और कविता के माध्यम से कहा "मैली है जब से गंगा, मैला है मन हमारा, कब्ज़ा है आज इस पर कूड़ा-कचरा पॉलीथिन,बोतल गन्दे नालों का स्नान करने वालों जिस पर है हक़ तुम्हारा" वही उप क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने लोगों को पानी बचाने, ऊर्जा बचाने प्लास्टिक का प्रयोग न करने, जैविक खेती और पोषण युक्त भोजन, इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम करने की बात कही और पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई।
इस मौके पर वन क्षेत्रीय अधिकारी सदानंद सिंह, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी कृष्ण सिंह, संगम पाण्डेय वन रक्षक, राम आशीष माली, राम दुलार माली, कृष्णा सिंह सहित तमाम ग्रामीण और श्रद्धालु मौजूद रहे।