प्रयागराज: ट्रेन की चपेट में आने से रेलकर्मी की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। ट्रेन की चपेट में आने से एक रेलकर्मी की मौत हो गई है। करेली के भावापुर निवासी बनारसी लाल (50) ट्रैकमैन के पद पर कार्यरत थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात को वह सूबेदारगंज रेलवे ट्रैक पर किसी ट्रेन की चपेट में आ गए थे। इस घटना से उनके परिवार में कोहराम मचा रहा। परिवार में उनकी पत्नी कलावती और पांच बच्चे हैं। धूमनगंज पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया।