बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए केदारनाथ पहुंचे अक्षय कुमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लगाया हर हर महादेव का नारा
उत्तराखंड। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने केदारनाथ पहुंचे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर लगाई है और जय बाबा भोलेनाथ कैप्शन में लिखा है. बर्फीली पहाड़ियों से घिरे केदारनाथ मंदिर की इस तस्वीर के साथ उन्होंने हर हर शंभु वाला वायरल भजन भी लगाया है.
केदरनाथ पहुंचे अक्षय कुमार के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में वो बाबा केदारनाथ मंदिर के अंदर दिखाई दे रहे हैं. काले रंग की पैंट और काले रंग की टी-शर्ट पहने अक्षय कुमार ने बाबा की भक्ति में लीन होकर भोलेनाथ के मंदिर के दर्शन किए.
जब अक्षय कुमार वहां पहुंचे तो काफी भीड़ वहां पर जमा हो गई थी. भोलेनाथ के दर्शन के बाद जब वो मंदिर से बाहर निकले तो फैंस का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया. मंदिर की अंदर अक्षय के माथे पर चंदन भी लगा दिखाई दे रहा है और वो ओम नम: शिवाय लिखा हुआ एक पट्टा भी पहने नजर आ रहे हैं.
वीडियो में नज़र आ रहा है कि अक्षय कुमार वहां हर हर महादेव का नारा भी लगा रहे हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कई पुलिसवाले भी लगे दिखाई दे रहे हैं. बता दें कि अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में आज ही देहरादून गए थे. इस बीच वक्त निकालकर वो हैलिकॉप्टर से केदारनाथ बाबा के दर्शन के लिए पहुंच गए. अब उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं.
- आने वाली हैं अक्षय की ये फिल्में
अक्षय कुमार के फिल्मों की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म सेल्फी में नज़र आए थे. इसमें उनके साथ इमरान हाशमी भी थे. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. अक्षय की अगली फिल्म ओह माई गॉड 2 है. इसके अलावा अक्षय टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म बड़े मियां छोटे मियां भी काम करते हुए दिखेंगे.