नया सवेरा नेटवर्क
- वाराणसी स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य का ग्राम न्यायालय में हुआ भव्य अभिनन्दन
मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ता समाज का बुद्धिजीवी समुदाय कहा जाता है वह अपने लिए नहीं बल्कि समूचा जीवन दूसरों को न्याय दिलाने में व्यतीत कर देता है ऐसी दशा में मैं अधिवक्ताओं के किसी भी समस्याओं को लेकर सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ने के लिए हर समय तैयार हूँ।
उक्त बातें वाराणसी खण्ड स्नातक क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद आशुतोष सिन्हा ने मछलीशहर ग्राम न्यायालय अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित अभिनन्दन समारोह को मुख्य अतिथि पद से उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का एक ऐसा समुदाय है जिसने देश के स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर देश मे व्याप्त किसी भी प्रकार की विकृति के आन्दोलनों में सदैव अगुवाई करता चला आ रहा है। श्री सिन्हा ने कहा कि देश का अधिवक्ता समुदाय ही एक ऐसा समुदाय है जो जीवन में अपने लिए बिना कुछ सोचें अपना सारा जीवन दूसरों को न्याय दिलाने में व्यतीत कर देता है।
उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह अधिवक्ताओं के लिए कुछ विशेष व्यवस्था करे जिसमें जूनियर अधिवक्ताओं के लिए 5 हजार रुपए मानदेय तथा 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके वरिष्ठ अधिवक्ताओं के लिए कुछ निर्धारित पेन्शन तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत बार मे पंजीकृत अधिवक्ताओं को 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क स्वास्थ्य सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा समूचे प्रदेश में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए चैम्बर एवं स्वच्छ शौचालय बनवाए जाने के साथ उत्तर-प्रदेश परिवहन की बसों में यात्रा करने पर किराए में छूट देने की बात किया।
समारोह को वरिष्ठ अधिवक्ता एवं प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद दीपक शुक्ल आदि ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष फूल चन्द्र मौर्य एवं संचालन महामन्त्री दीपक शुक्ल ने किया।
इस अवसर पर अधिवक्ता राजेन्द्र बहादुर सिंह, बी0एल0यादव, श्याम सुन्दर यादव, श्याम बाबू यादव, राजेन्द्र प्रसाद गौतम, मंगेश दुबे, विपिन सिंह, अशोक विश्वकर्मा, जावेद अहमद समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ