बेंगलुरु में पीएम मोदी के रोड-शो की तैयारी जोरों पर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में महज तीन दिन बचे होने के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बेंगलुरु में सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक लगभग 6 किलोमीटर मेगा रोडशो करेंगे. पीएम मोदी का यह रोड शो केम्पेगौड़ा मूर्ति, न्यू तिप्पासंद्रा जंक्शन से शुरू होकर ट्रिनिटी सर्कल और एमजी रोड तक जाएगा. इसके बाद दोपहर एक बजे वे शिवमोगा में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी शिव के दर्शन के साथ अपने कर्नाटक चुनाव अभियान का समापन करेंगे. वे शाम 4.45 बजे मैसूर के नंजनगुडू स्थित श्री कंठेश्वर मंदिर में भगवान के दर्शन करेंगे. पीएम मोदी ने शनिवार को भी बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो किया था. बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले गए इस रोड शो को पूरा होने में करीब साढ़े तीन घंटे का समय लगा था.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज सुबह 11.15 पर विजयनगर में हरिहर सर्कल से आईबी सर्कल तक रोड शो करेंगे. इसके बाद दोपहर 01.15 पर बेल्लारी में बल्लारी रोड से गली मरम्मा मंदिर, सिरुगुप्पा तक उनका रोड शो होगा. फिर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दोपहर 03.30 पर विजयनगर के कुडलिगी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.