वाराणसी: प्लास्टिक रीसाइकलिंग के बारे में छात्राओं ने जाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आर्य महिला पीजी कॉलेज की छात्राओं ने बुधवार को शैक्षिक भ्रमण में प्लास्टिक की रीसाइकलिंग करने वाले प्लांट की जानकारी ली। यूजीसी के मिशन लाइफ कार्यक्रम के तहत कॉलेज की ग्रीन सेल की तरफ से यह आयोजन किया गया था।
राजातालाब स्थित रीसाइकलिंग प्लांट के भ्रमण कार्यक्रम में कॉलेज की 110 छात्राएं और ग्रीन सेल की सदस्य शामिल थीं। प्लांट के मैनेजर सूर्यप्रकाश ने प्लास्टिक के प्रकारों, उसकी रीसाइकलिंग प्रक्रिया, अवशेष निस्तारण एवं पुनः प्रयोग के बारे में बताया।
इस दौरान ग्रीन सेल की सह संयोजक डॉ. अनामिका सिंह, डॉ. मंजू मेहरोत्रा, डॉ. वंदना चौबे, डॉ. सपना बंदोपाध्याय, डॉ. अमित शुक्ला, डॉ. स्वाति मिश्रा, डॉ. मीना सिंह, डॉ. रुचि तथा डॉ. श्वेता सिंह मौजूद रहीं।