वाराणसी: विवेक ने ग्रहण किया भाविप वरुणा के अध्यक्ष का ग्रहण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। भारत विकास परिषद की वरुणा शाखा का 32वां दायित्वग्रहण समारोह सारनाथ स्थित एक लॉन में हुआ। इसमें नवनिर्वाचित अध्यक्ष विवेक सूद, सचिव डॉ.पंकज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव और महिला संयोजिका रचना भनोट ने दायित्व की शपथ ली।
मुख्य अतिथि केंद्रीय उच्च तिब्बती संस्थान के उपकुलपति प्रो.वी. दोर्जे नेगी रहे। भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय दायित्वाधारी निर्मल जोशी एवं डॉ. शिप्राधर, क्षेत्रीय दायित्वाधारी नवीन श्रीवास्तव, प्रांतीय उपाध्यक्ष दिव्येश मेहता राकेश कुमार गुप्ता विशिष्ट अतिथि रहे।