नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सनातन धर्म के युवाओं को नई दिशा देने के लिए महाराष्ट्र में सनातन धर्म स्थल बनने जा रहा है। इसके निर्माण के लिए प्रयागराज में बैठक कर संतों से समर्थन लिया गया। करोड़ों की लागत से बनने वाले इस ट्रस्ट का निर्माण अरब में रहने वाले एनआरआई सुदेश अग्रवाल करा रहे हैं। प्रयागराज में रविवार को अलोपशंकरी मंदिर प्रांगण में बैठक कर संतों से समर्थन लिया गया।
इस दौरान संतों को बताया गया कि इस संस्थान में सनातन धर्म और संस्कृत भाषा के लिए युवाओं को तैयार किया जाएगा। संग्रहालय होगा, पीएचडी कराई जाएगी। प्रबंधक अलोपशंकरी और पंचायती अखाड़े, महानिर्वाणी के अखाड़े के सचिव श्रीमहंत यमुनापुरी, बड़ा उदासीन अखाड़े के सचिव व महंत व्यासमुनि, कोठारी महंत शिवानंद, निर्मल पंचायती अखाड़े के सचिव देवेंद्र शास्त्री, आनंद अखाड़े के महंत राजेश्वरानंद सरस्वती, निर्वाणी अनि अखाड़े के महंत गोपाल दास, अलोपशंकरी मंदिर के पुजारी शिवानंदपुरी मौजूद रहे। संस्था के निर्माण के लिए प्रयागराज से अधिवक्ता सुप्रिया मिश्रा को प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। इसके पूर्व भदोही में भी ऐसी ही बैठक हुई है। जगह-जगह बैठककर संतों व स्थानीय नागरिकों का समर्थन जुटाया जा रहा है।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ