नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद शाखा की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित पेंशनर भवन में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सीबी सिंह ने प्रांत से प्राप्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि 18 मई को कर्मचारियों के मसीहा स्व. वी एन सिंह की चौबीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मध्यान्ह 12 बजे से विचार गोष्ठी के आयोजन के पश्चात पेंशनरों की समस्या से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजने से संबंधित कार्यक्रम से अवगत कराया साथ ही चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा के निस्तारण में विलम्ब की स्थिति से संबंधित सूचना निर्धारित प्रपत्र पर संगठन को उपलब्ध कराने का सुझाव दिया। बैठक में उपस्थित पेंशनर्स सरकार से कोविड काल में रोकें गये महंगाईराहत/महंगाई भत्ता के एरियर के भुगतान, कैशलेश चिकित्सा कार्ड से निजी चिकित्सालयों में इनडोर चिकित्सा की व्यवस्था को लागू करने, रेल यात्रा में पूर्व की भांति वरिष्ठ नागरिक को मिलने वाली रियायत लागू करने, पेंशन राशि करण की धनराशि 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष में पूरी करने, चिकित्सा प्रतिपूर्ति दावा के भुगतान के सरलीकरण आदि मांग से सम्बन्धित शासन स्तर पर लम्बित मांग को शीघ्र पूरी करने की मांग की गयी। वक्ताओं ने सरकार की पेंशनरों के देयों पर की जा रही उपेक्षा पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक को मुख्य रूप से ओंकार मिश्र, एसएन सिंह, रमेश, नरेंद्र त्रिपाठी, के के त्रिपाठी, विक्रमा जीत यादव, बदरेआलम, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय सिंह, अरु ण कुमार श्रीवास्तव, लालमणि चौबे, दिनेश कुमार सिंह, नन्दलाल सरोज, विक्रमाजीत सरोज, मन्जूरानीराय, विमला देवी, ओमप्रकाश सिंह, बेचन मिश्रा, रघुनाथ यादव, गल्लन राम, राम प्रताप यादव, लोकनाथ यादव आदि ने संबोधित किया। बैठक में बड़ी संख्या में पेंशनर उपस्थित रहे। सभा के अंत में सभा अध्यक्ष द्वारा सब के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आगामी 18 मई को मांगों से संबंधित ज्ञापन देने के अवसर पर बड़ी संख्या में सभी से उपस्थित रहने की अपील करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा की गई। संचालन राज बली यादव जिला मंत्री ने किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ