नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के खण्ड विकास अधिकारी काशीनाथ सोनकर ने ब्लॉक के ग्राम पंचायत धर्मापुर में गुरूवार को गौशाला का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं को हरा चारा भी खिलाया।उनके साथ मौजूद पशु चिकित्साधिकारी डा.धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गौरक्षा समिति काशी प्रांत के अध्यक्ष पवन तिवारी ने धर्मापुर गौशाला को चार कुंतल कुनरु दिया है। पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भूसा के अलावा पशुओं को हरा चारा, सब्जियां और चूनी चोकर देने से उन्हें पर्याप्त मात्रा में विटामिंस और खिनज लवण मिलता है। जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं। बीडीओ ने धर्मापुर गांव में बन रहे आरआरसी सेंटर का भी निरीक्षण किया। सचिव को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीओ आईएसबी संजय श्रीवास्तव, सचिव अखिलेश कुमार गौड़, श्रुति गुप्ता, ग्राम रोजगार सेवक मनोज कुमार आदि रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ