नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। आजमगढ़ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोढ़ेला बाजार में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में बुधवार को बैंक खुलने के पश्चात पहुंचे युवक ने बैंक के महिला पुरूष कर्मियों के साथ बदसलूकी की। अपशब्दों की बौछार करते हुए एक एक को देख लेने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझा कर वहां से हटाया। युवक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त बताया जा रहा है। घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वॉयरल हो रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा मोढ़ेला बाजार में स्थित है। बगल के ही एक गांव का युवक बैंक खुलने के पश्चात पहुंचा और बैंक के कामकाज को लेकर बैंक कर्मियों से उलझ गया। बैंक कर्मचारियों ने विरोध किया तो अपशब्द कहने लगा। महिला कर्मी ने सुरक्षा कर्मी को आवाज दी लेकिन कोई नहीं पहुंचा था। वह बैंक कर्मियों को एक एक कर देख लेने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे समझाबुझाकर वहां से हटाया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचलित है। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष विजय शंकर सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस पहुंचकर युवक को समझा कर हटा दिया। युवक मानसिक रूप से अवसादग्रस्त बताया जा रहा है। बैंक कर्मचारियों ने कोई तहरीर नहीं दी है।
 |
विज्ञापन |
 |
Advt |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन
|