नया सवेरा नेटवर्क
ढाबा कर्मियों संग की मारपीट व तोड़ फोड़
सुइथाकला जौनपुर। क्षेत्र के रामनगर अरसिया मोड़ स्थित एक ढाबे पर सोमवार की रात मनबढ़ युवकों द्वारा जमकर ताण्डव मचाने का मामला प्रकाश में आया है। इस दौरान वे ढाबे पर तोड़ फोड़ के साथ ही ढाबाकर्मियों को मार पीटकर घायल भी कर दिए। बताया जाता है कि सोमवार देर शाम उक्त ढाबे पर मनबढ़ स्वभाव के कुछ युवक खाने पीने आए। खाने-पीने के बाद ढाबा संचालक द्वारा जब पैसे की बात कही गई तो उन सभी को यह बात नागवार लगी और आवेश में आकर तोड़ फोड़ करते हुए जमकर ताण्डव करने लगे। विरोध करने पर मनबढ़ों ने ढाबाकर्मी रमाशंकर, सुनील कुमार व सुरजीत कुमार निवासी गण रामनगर को लाठी डंडे से मार कर घायल कर दिया। जिसकी सूचना ढाबा संचालक द्वारा इलाकाई पुलिस को दी गई। इधर मौके की स्थिति भांपते हुए वे फरार हो गए। फिलहाल मौके पर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन करते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ