नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। अमृतसर पंजाब में द्वितीय इंडिया कप ओपन राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 5 से 8 मई को सम्पन्न हुई। जिसमें धर्मापुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम बालेमऊ के रामकेश प्रजापति की पुत्री स्वेता प्रजापति कैडेट अंडर 33 किलोभार वर्ग में व करंजाकला ब्लाक के महरूपुर प्रेमापुर के मनोज कुमार यादव की पुत्री प्रियांशी यादव जूनियर अंडर 44 किलोभार वर्ग में दोनों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। खिलाडियों के इस सफलता पर ग्रामवासियों, सुभचिंतको व परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। वहीं कोच संजय पाल, जगमोहन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक विजय प्रताप यादव, माँ कलावती इंटर कॉलेज के प्रबंधक घनश्याम यादव ने खिलाडियों को बधाई देते हुऐ उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ