ठाणे: बिजली कंपनी के कार्यालय में लगी आग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली कंपनी के एक कार्यालय में शुक्रवार को आग लग गई। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय में हुई और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है।
घटना दोपहर करीब 12 बजे हुई। उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।
![]() |
Advt. |