जौनपुर: अनियंत्रित कार पलटने से सात लोग घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिंगरामऊ जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास फोरलेन पर लखनऊ से जिला मुख्यालय की तरफ जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटने से उसमें सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास के लोगों की मदद से सभी घायलों को बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहंुचाया गया जहां प्रथम उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने तीन लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना गुरु वार सुबह की है। जानकारी के अनुसार आरडी सिंह निवासी ग्राम पकड़ी कलां थाना तरवा जनपद आजमगढ़ के निवासी है वह अपने परिवार के साथ लखनऊ से एक कार में सवार होकर वाराणसी के एक शादी समारोह में भाग लेने जा रहे थे। उनकी कार जैसे ही सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव के पास फोरलेन मोड़ पर पहुंची की चालक को झपकी आ जाने के कारण वह कार पर से नियंत्रण खो बैठा और कार फोरलेन किनारे गड्ढे में पलट गई। कार पलटते ही चीख़्ा पुकार मच गई। अगल-बगल के लोग मौके पर पहुंचकर कार सवार लोगों को कार से बाहर निकाला। मौके पर स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर भेजा । घायलों में आरडी सिंह 50 वर्ष, रितिका सिंह 36 वर्ष ,अमित सिंह 38 वर्ष,अनन्या सिंह 12 वर्ष,भौमिक सिंह 7 वर्ष ,शेर बहादुर यादव 23 वर्ष तथा संतोष सिंह 35 वर्ष थे। इनमें से आरडी सिंह,संतोष सिंह तथा भौमिक सिंह को गंभीर हालात होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
![]() |
Advt |