भायंदर: नरेंद्र मेहता ने लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए चलाया अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने लोगों को भाजपा से जोड़ने के लिए एक अभियान चलाया है। समाजसेवी तथा युवा भाजपा नेता संतोष दीक्षित ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि 27 मई को शाम 5 बजे सेवन स्क्वायर अकादमी, दीपक हॉस्पिटल रोड स्थित भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की उपस्थिति में लोगों को भाजपा से जोड़ा जाएगा।
मेहता की तरफ से लोगों को भाजपा में आने का खुला न्योता देते हुए कहा गया है कि जो लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तथा महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यों तथा विचारों से संतुष्ट हैं।
देश सेवा और समाज सेवा करना चाहते हैं, वे भाजपा से जुड़कर अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं। साथ ही भाजपा से जुड़ने के लिए अपना नाम ,उम्र और पता लिखकर मोबाइल क्रमांक 9833973717 पर व्हाट्सएप करने की अपील की गई है।