जौनपुर: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। पारिवारिक कलह से छुब्ध युवक ने घर के अंदर गुरु वार की दोपहर पंखे के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर युवक को फांसी के फंदे से उतारकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के हुसैनाबाद गांव निवासी अरविंद कुमार बिंद (38) पुत्र सहदेव बिंद गुरु वार की दोपहर परिवार के लोग घर के बाहर गए थे। सुनसान मकान देखकर युवक ने घर का दरवाजा बंद कर पंखे की कुंडी मे बिजली के तार का फंदा बनाकर लटक गया। परिवार के लोग घर पहंुचे तो दरवाजा बंद देखकर आवाज लगाई। दरवाजा न खुलने पर परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर घर घुसे तो फंदे पर लटकता देख दंग रह गए। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुचें अपने हमराहियों के साथ प्रभारी निरिक्षक आदेश कुमार त्यागी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज कर जांच शुरू कर दी है।