जौनपुर: कैंप लगाकर पीएम किसान योजना में लिए गये आवेदन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
कुर्रापट्टी में लगे कैंप में मौजूद कर्मचारी व लाभार्थी। |
नया सवेरा नेटवर्क
एडीओ एजी ने निरीक्षण कर कर्मचारियों को दिये निर्देश
जौनपुर। करंजाकला विकास खण्ड अन्तर्गत तीन ग्राम पंचायतों में पीएम किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण योजना के तहत शुक्रवार को कैंप लगाया गया। सहायक विकास अधिकारी कृषि मुकेश कुमार कन्नौजिया ने ग्राम कुर्रापट्टी, लालमनपुर व भैंसनी में पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि सभी जगहों पर कर्मचारी मौजूद रहे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर कर्मचारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देश पर किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों के लिए रोस्टर के अनुसार किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में करंजाकला विकास खंड के सरायख्वाजा थानांतर्गत ग्राम कुर्रापटटी, लालमनपुर व भैंसनी में कैंप लगाकर किसानों की कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया शेष आवेदन पत्रों को कर्मचारियों ने जांच कराकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पर एडीओ एजी मुकेश कुमार कन्नौजिया ने बताया कि ऐसे कृषक जिनको किसी तकनीकी कारणों से किसान सम्मान निधि की धनराशि नहीं मिल रही है। उनके निस्तारण के लिए कैम्प का आयोजन किया गया है। साथ ही जो पात्र किसान इस योजना का लाभ अब तक नहीं ले सके हैं उनके आवेदन पत्र लिये जा रहे हैं। कुर्रापट्टी में लगे शिविर में जिन लोगों का बैंक खाता नहीं था या जिनक े खाते में एनपीसीआई नहीं हुआ था जिसके कारण किसान सम्मान निधि का धन रूका हुआ था उन लोगों का जिले के प्रधान डाकघर से आये ग्रामीण डाक सेवक सैयद फैजान आब्दी द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में किसान प्रीमियम खाता खोला गया। ग्राम पंचायत कुर्रापट्टी, लालमनपुर व भैंसनी में लगे शिविर में आए कुल 45 शिकायतों में से 22 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु आवश्यक अभिलेख लेकर कार्यवाही की जा रही है। श्री कन्नौजिया ने संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी कृषक किसान सम्मान निधि की धनराशि से वंचित नहीं होना चाहिए उसके लिए जो भी जरूरी उपाय हो किए जाएं। इस मौके पर सीएसएसी से पंकज तिवारी, जोगेंद्र यादव, कृषि विभाग से प्रेमचंद्र मौर्य उपस्थित रहे। कुर्रापट्टी में लगे कैंप को सफल बनाने में सभासद जय सिंह मौर्य का विशेष योगदान रहा।
![]() |
| Advt |

%20222180%20%20CONTACT%20US.%209415234208,%209648531617,%209839155647%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)