जौनपुर: ब्रोकर बनाने के लिए मदरसे के नाजिम ने सीएम को लिखा पत्र | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गुरैनी में बने ब्रोकर को एनएच का हवाला देकर ठेकेदार ने हटाया
मदरसे से बाहर निकलने के दौरान बच्चे आते है हादसे की जद में
खेतासराय जौनपुर। शाहगंज-जौनपुर राजमार्ग पर स्तिथ गुरैनी मदरसे के सामने से ब्रोकर हटाने का मामला टूल पकड़ है। चूंकि मामला एनएचआई से जुड़ा है इस वजह से कोई भी एक्ससीएन मुंह नही खोल रहा है । जब यह मार्ग स्टेट हाइवे के आधीन था तब भी लोकनिर्माण विभाग ने ब्रोकर बनाने में अडचने उतपन्न की । चार साल पूर्व एक प्रभारी मंत्री के हस्तक्षेप से ब्रोकर बना लेकिन दुबारा सड़क पैचिंग होना शुरू हुई तो इसे हटा दिया। सड़क हादसे को देखते हुए पुन: यहाँ ब्रोकर बनाने के लिए उलेमा आगे आ गए है। दरअसल गुरैनी स्तिथ मदरसा अरबिया रियाजुल उलूम पूर्वी प्रदेश का बड़ा संस्थान है। यहाँ दो हज़ार से अधिक बच्चे तालीम हासिल कर रहे है जो विभिन्न प्रान्तों से आकर यहाँ तालीम हासिल करते है। इस नेशनल हाइवे 135- ए पर गाडि़यों के रफ्तार की जद में आकर सड़क हादसे बढ़े तो लोगों की मांग पर 2019 में योगी सरकार -1 कार्याकाल मे प्रभारी मंत्री रही रीता बहुगुणा जोशी के आदेश पर प्रशासन ने यहाँ दो ब्रोकर बनवाया था। बीते सप्ताह ठेकेदार ने यह कहते हुए उक्त ब्रोकर हटा दिया कि अब यह मार्ग एनएचआई हो गया है । तीन दिन पहले इसी मदरसे के शिक्षक दुर्घटना के शिकार हुए तो उलेमा पुन: ब्रोकर बनाने के लिए आगे आ गए। मंगलवार को नाजिम मौलाना अब्दुर्रहीम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अपनी मांग रखी है। अब देखने वाली बात है एनएच से जुड़े अफ़सर क्या फैसले लेते है।
![]() |
Advt |