जौनपुर: ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर में पिता की मौत, पुत्र घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार से बीरापुर सड़क मार्ग पर गुरु वार के दिन सुबह दस बजे के करीब ट्रैक्टर तथा बाइक की टक्कर मे बाइक सवार पुत्र घायल हो गया जबकि उसके पिता की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु वार के दिन राकेश कुमार प्रजापति अपने पिता लल्लन पुत्र जोखू प्रजापति निवासी कोटिला (पूरारामसहाय) बेलवार सुजागंज को लेकर मोटरसाइकिल से प्रतापगढ़ बीरापुर की तरफ रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होते हुए मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिससे चालक एवं पीछे बैठे लल्लन को गंभीर चोट आई तथा घटनास्थल पर ही लल्लन प्रजापति की मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम के पश्चात शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। रोते बिलखते पत्नी कलावती देवी ने बताया ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही बरतने के कारण यह दुर्घटना घटी है। मृतक लल्लन प्रजापति का पूरा परिवार सदमे मे है जिनमे पुत्र राकेश, अखिलेश, विमलेश तथा पुत्री बंदना का रो रो कर बुरा हाल है।
,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
