प्रयागराज: जीआईसी के पूर्व छात्र बने असिस्टेंट कमांडेंट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जीआईसी के पूर्व छात्र और संगम जल पुलिस प्रभारी कड़ेदीन यादव के पुत्र यतीन्द्र बहादुर यादव का सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर चयन हुआ है।
संघ लोक सेवा आयोग ने आरक्षित सूची के 41 चयनितों का परिणाम दो मई को जारी हुआ है। इसमें यतीन्द्र को 28वीं रैंक मिली है। मूलरूप से निवासी सरायबैद मड़ियाहूं और वर्तमान में झूंसी में रह रहे यतीन्द्र ने जीआईसी से 2010 में 12वीं की पढ़ाई पूरी की। मेरठ से 2015 में बीटेक मेकैनिकल से किया।