जौनपुर: बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग का रिफाइन तेल| #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जफराबाद, जौनपुर। नगर पंचायत क्षेत्र के बाजार में की दुकानों पर बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश फोरटीफाइड सोयाबीन तेल धड़ल्ले से खुली बाजारों में बिक रहा है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सस्ते राशन गल्ले की दुकान पर सरकार द्वारा यह तेल गरीबों को खाने के लिए दिया जाता है। 

लेकिन दुकानदार की मिलीभगत से यह तेल मार्केट में 65 रूपये पैकेट के हिसाब से आसानी से मिल जाता है आज सवेरे जब एक बालिका राशन की दुकान पर रिफाइंड खरीदने गई तो उसे 60 रुपये में सरकारी रिफाइन तेल थमा दिया गया जब घर वालों ने देखा तो सरकारी रिफाइनरी की पुष्टि की की गई उस पर छपा बारकोड भी स्कैन नहीं हो रहा था। 



जिसको लेकर  आशंका बनी कि आखिर यह तेल मार्केट में कैसे बिक रहा है यह तो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के मालिक और दुकानदार की मिलीभगत से या तेल खरीदा जा रहा है या फिर जिस व्यक्ति को यह तेल दिया गया। उसने दुकानदार को बेच दिया इस के पैकेट पर लिखा हुआ है कि पैकिंग डेट से 6 महीने के अंदर ही प्रयोग में लाएं जबकि इस पर 2015 और अंकित है। 



*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ