![]() |
चौपाल में जनता से रूबरू होते डीएम अनुज झा। |
नया सवेरा नेटवर्क
ग्रामीणों से संवाद कर सुनी फरियाद
बक्शा जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक के चवरी पूरासावल सिंह गांव में जिलाधिकारी अनुज झा की उपस्तिथि में जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमे शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। चौपाल में ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी विभिन्न विभागों के द्वारा दी गई चौपाल में जिलाधिकारी ने जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी से गांव में गेहूं खरीद नही होने पर पूछा तो ग्रामीणों ने बताया कि मूल्य कम होने के कारण लोग स्टाक कर रहे या तो निजी व्यापारियों को ज्यादा मूल्य में बेच रहे हैंखंड विकास अधिकारी राजीव सिंह द्वारा जानकारी दी गई की गांव में 505 शौचालय निर्माण किया गया है 25 प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित था जिसमे सभी लाभार्थियों के खाते में पैसा भेज दिया गया था निर्माण किया जा रहा है। कचरा प्रबंधन हेतु आरआरसी सेंटर बनाया गया है 50 घरों पर डस्ट बीन रखने का प्रस्ताव रखा गया है गांव की फुलेहरा देवी और सीता ने विधवा पेंशन नहीं मिलने की बात कही पंचायत सहायक द्वारा बताया गया कि ईकेवाईसी नही होने के कारण रूक गई थी आधार कार्ड जमा कर जिले पर भेज दिया गया है गांव के रविंद्र नाथ मिश्र ने दबंगो द्वारा पैमाइस के बाद भी जमीन पर कब्जा नही मिलने की बात उठाई जिस पर बदलापुर तहसील के कानूनगो अरविंद पांडेय द्वारा बताया गया कि पत्थर उखाड़ने वालो पर मुकदमा दर्ज कराया गया है और पुन: पत्थर लगवा दिया गया था डीएम ने एसडीएम और सीओ को फिर से नापी करने को कहा। चौपाल में जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो की शिक्षा हेतु चलाई जा रही मुहिम की तारीफ की ओर कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चो की पढ़ाई का स्तर काफी अच्छा हुआ है। इस दौरान कार्यक्रम में बीएसए गोरख नाथ पटेल ,एडीओ पंचायत राम अवध राम एडीओ एजी अनुराग सिंह, नायब तहसीलदार विजेंद्र कुमार सिंह राजस्व निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय,ग्राम पंचायत अधिकारी प्रियंका यादव,महेश तिवारी,सुनील यादव,सुनील उपाध्याय,सरिता पाल,राबिन सिंह, बीसी धर्मेंद्र साहू,प्रदीप कुमार,केसरी प्रसाद,रवि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहेा
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ