जौनपुर: कांग्रेस पार्टी में मुसलमान कर रहे हैं वापसी:शाहनवाज़ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कांग्रेस पार्टी में मुसलमान कर रहे हैं वापसी:शाहनवाज़ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग का हुआ स्वागत

जौनपुर। सपा का जातिगत वोटर मुसलमानों से वोट तो ले लेते हैं देते नहीं हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा का गठबंधन सहारनपुर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर जैसे मुस्लिम बहुल सीटों पर ही जीत पायी थी। सजातीय वोटरों वाली सीट बदायूं और कन्नौज हार गयी। 2024 में मुसलमान पूरी तरह कांग्रेस के साथ आने का मन बना चुके हैं। उक्त बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम ने नगर के शाही किला स्थित मेहंदी पैलेस में कार्यकर्ता संवाद में कही। उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव में भाजपा की हार की सबसे बड़ी वजह यह थी कि मुसलमानों ने पूरी तरह कांग्रेस को वोट किया और जेडीएस को नकार दिया। कर्नाटक से सीख लेते हुए 2024 में मुसलमान कांग्रेस में आने का मन बना चुका है। उसे यह फार्मुला समझ में आ गया है कि बिना सपा बसपा को खत्म किये भाजपा नहीं हार सकती। कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने पिछड़ों के नाम पर अंसारी, क़ुरैशी, सलमानी, मंसूरी, इदरीसी, सैफी, लालबेगी, गद्दी, घोसी से वोट तो ले लिया लेकिन उनके लिए तय 27 प्रतिशत आरक्षण पर सिर्फ़ सजातीय लोगों का ही क़ब्ज़ा बनाये रखा। कांग्रेस केंद्र में आते ही इन तबकों को उनका हक़ दिलवायेगी। कार्यक्रम में सभासद अबुजर शेख को लगातार दूसरी बार सभासद चुने जाने पर सम्मानित किया गया, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज़ और संचालन शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने किया। इस मौके पर परवेज आलम भुट्टो, मेहमूद अंसारी, आरिफ़ खान, मुफ़्ती मेहंदी, फयाज़ हाशमी, फरमान हैदर, नेसार इलाही, चाँद अंसारी, सुरूर  खान, बब्बी भाई, जब्बार सलमानी, फरहान जिलानी, आदिल, ताहिर, अली हैदर, असरफ, अमन सिन्हा, इक़बाल, अली सब्बल आदि लोग मौजूद रहे।


भाजपा के नाम पर सिर्फ मुसलमानों को डराया गया:शाहनवाज़

जौनपुर। उत्तरप्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम ने बुधवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि समाजवादी पार्टी ने सिर्फ  मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया जबकि कांग्रेस हमेशा उनके हित के लिए काम करती रही है। आज कर्नाटक के चुनाव के बाद ये बात साफ हो गई कि कांग्रेसी अल्पसंख्यकों की हितैषी वाली पार्टी है ऐसे में  यूपी में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में जिस तरह से पूरे प्रदेश में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता। शाहनवाज आलम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नाम पर अन्य दलों ने सिर्फ  मुसलमानों को डराने का काम किया है यही वजह थी कि सपा मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव ने संसद में नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देकर दोबारा प्रधानमंत्री बनने की बात कही थी जिसके चलते उनके दोहरे चरित्र का कारनामा उजागर हुआ था। आज एक तरफ अखिलेश यादव के खिलाफ तमाम मामला होने के बाद भी प्रदेश की भाजपा सरकार कोई कार्यवाही नहीं कर रही है तो वहीं मुसलमान होने के नाते आजम खान को टारगेट किया जा रहा था यही वजह है कि अब मुसलमानों ने मन बना लिया है कि वह ऐसी पार्टियों से दूरी बनाएंगे और कांग्रेस को समर्थन देकर देश में पुन: सरकार बनाएंगे। शाहनवाज आलम ने कहा कि एक तरफ पहलवान धरने पर बैठे हैं तो दूसरी तरफ केंद्र की सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने का काम कर रही है जबकि असलियत क्या है आप सभी ने देख लिया है। यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब है लोगों की इज्जत लूटी जा रही है और सरकार कुंभकरण की नींद सोने पर मजबूर है। ऐसे में इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आम जनता ने मन बना लिया है।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें