जौनपुर: करंट लगने से भतीजे की मौत, चाचा गंभीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टूटा केबल तार एकत्र करते समय हुई घटना
जौनपुर। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के बड़ेरी गांव में घर के पीछे गिरे तार को उठाते समय करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई जबकि उसका चाचा झुलस गया। दोनों को आनन फानन में अस्पताल लाया गया लेकिन युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चाचा का उपचार चल रहा है। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी विजय बहादुर सिंह के घर के पीछे आधी रात आई आंधी के समय विद्युत केबल टूट कर गिर गया था। विजय बहादुर उस केबल को एकत्र कर घर पर रखने के लिए गया और जैसे ही वह केबल इकट्ठा करने लगा इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। भतीजे को करंट की चपेट में देख उसका चाचा संतोष सिंह उसे बचाने के लिए गया जहां वह भी करंट की चपेट में आ गया किसी तरीके से दोनों को करंट मुक्त कराकर आनन फानन में दोनों को चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने विजय बहादुर को मृत घोषित कर दिया जबकि उसके चाचा का इलाज चल रहा है। इधर घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक के शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |