फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, हाई कोर्ट जाने का आदेश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है. दरअसल याचिकाकर्ताओं ने फिल्म पर रोक की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. हालांकि कोर्ट ने कहा कि हर मामले के उपाय के तौर पर सुप्रीम कोर्ट का रुख नहीं किया जा सकता. इसी के साथ कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ताओं को हाईकोर्ट जाने को कहा.
इस फिल्म की रिलीज 5 मई यानी शुक्रवार को होने वाली है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट को इस मामले में जल्द से जल्द सुनवाई करने के लिए कहा है. बता दें, फिल्म के मुताबिक उन लडकियों की कहानी है जो नर्स बनना चाहती थी. लेकिन ISIS की आतंकी बन गई. हाल ही मे फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ‘द केरला स्टोरी’ के ट्रेलर में ब्रेन वॉश, लव जिहाद, हिजाब और आईएसआईएस जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
फिल्म में दावा किया गया है कि यह केरल की उन 32 हजार लापता लड़कियों की कहानी है जिनका ब्रेनवॉश करके पहले उन्हें इस्लाम कबूल करने पर मजबूर किया गया और बाद में आईएसआईएस आतंकवादी बना दिया गया.


%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)