नया सवेरा नेटवर्क
खेतासराय जौनपुर। पल्स पोलियो (एसएनआईडई) अभियान के संदर्भ में मंगलवार को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक सोंधी खण्ड विकास कार्यालय में हुई। जिसमें अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने पर चर्चा हुई। बीडीओ नंदलाल कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान बच्चों के टीकाकरण और पल्स पोलियो पर चर्चा करते हुए माइक्रो प्लानिंग उसके क्रियान्वयन और प्रचार प्रसार के संबंध में जानकारी दी गई। बीएमसी अवधेश कुमार तिवारी ने टीकाकरण से झिझक और इनकार करने वाले परिवारों की सूची उपलब्ध कराया। बैठक में शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस विभाग, पशुपालन विभाग, डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के बीएमसी उपस्थित थे।
Advt |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ