जौनपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं में दिखा गजब का जुनून, अबकी बार दरख्शा खातून | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर निकाय चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी ताकत दिखा कर लोगो को हैरान कर दिया। नगर पालिका चेयरमैन प्रत्याशी दरख्शा खातून के पति इश्तियाक अहमद के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने शहर की गलियों गलियों में जाकर जनसंपर्क कर वोट और समर्थन मांगा। नगर के शाही अटाला मस्जिद स्थित कार्यालय से निकला जुलूस हिंदी भवन, उमरपुर, वाजिदपुर उत्तरी, अहियापुर, नूर खां कुआं, भंडारी स्टेशन, नसीब खां मंडी, सब्जी मंडी, उर्दू बाजार,फिरोज शाहपुर, बड़ी मस्जिद,रिजवी खान,मीरमस्त, ताड़तला समेत अन्य मोहल्लों में जन संपर्क करते हुए लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की।
इस दौरान इश्तियाक अहमद ने कहा कि इस बार जौनपुर की जनता ऐतिहासिक बदलाव की चाह रखते हुए कांग्रेस पार्टी को पूरा समर्थन दे रही है। अन्य दल जहाँ झुटे वायदे और पैसे के दम पर चुनाव में अपनी नैया पार कराने में लगे हुए हैं वही आम जनता कांग्रेस प्रत्याशी पर पूरा भरोसा कायम रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में आम जनता ऐतिहासिक फैसला सुनाने वाली है और चेयरमैन समेत दर्जनों कांग्रेसी प्रत्याशी विजय होंगे। इस मौके पर अनुराग राय,शाहनवाज खान,मोहम्मद आदिल,जय मंगल यादव, निसार इलाही,मोहम्मद साकिब,मोहम्मद शोएब,मोहम्मद यासीन,अमन सिन्हा समेत अन्य मौजूद रहे।