नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के चोरसंड सीएचसी के पास बुधवार को अपरान्ह एक बजे के करीब बाइक सवार बदमाशों ने चाकू से वारकर एक शिक्षक से 16 हजार रु पये छीन लिये। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। पुलिस ने घायल शिक्षक का उपचार सीएचसी में कराया। गौराबादशाहपुर कस्बा स्थित ग्रामोदय इंटर कालेज के शिक्षक अजय कुमार राय ने थाना मोड़ के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 15 हजार रु पये निकाले। रु पये उन्होंने पैंट की जेब में रखकर बाइक से अपने निवास चौकियां रवाना हुए। वह जैसे ही सीएचसी चोरसंड के पास पहुंचे बाइक पर सवार दो युवक ओवरटेक करते हुए आगे आकर शिक्षक को रोक लिया। शिक्षक बाइक छोड़ पीछे की तरफ भागे। पीछे से एक बुलेट पर दो सवार बदमाश भी आरहे रहे थे। जिन्होंने शिक्षक को पकड़ लिया। शिक्षक की जेब से बदमाश रु पये छीनने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।बदमाश 15 हजार और पहले से जेब में पड़ा एक हजार और कुल 16 हजार रु पये लूट कर फरार हो गये। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसओ देवानंद रजक मय फोर्स पहुंच गये। पीड़ति का कहना है कि पुलिस ने छिनैती का मुकदमा नहीं दर्जकर मारपीट दर्ज किया है। इस संबंध में एसओ देवानंद रजक का कहना है कि मामला मारपीट का है। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ