प्रयागराज: बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
प्रयागराज। केपी इंटर कॉलेज में बुधवार को मेधावी छात्र अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच-पांच छात्रों को स्मृति चिह्न एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुंशी काली प्रसाद की वंदना से हुई। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर चौ.जितेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉलेज को गौरवान्वित किया है। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में चौ.जितेन्द्र नाथ सिंह को महासभा का पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर कॉलेज परिवार की ओर से अभिनन्दन किया गया। कॉलेज की उपाध्यक्ष प्रशासन डॉ. सुधा प्रकाश ने समारोह की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उपाध्यक्ष वित्त अरुण कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
संचालन खेल प्रवक्ता उमेश खरे और आभार सुदीप कुमार ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिन छात्रों को सम्मानित किया गया, उनमें कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में आदित्य श्रीवास्तव (91.4%) तथा आनंद द्विवेदी (90.2%), वाणिज्य वर्ग में हिमांशु तिवारी (89.4%) तथा सौरभ पाल (84.4%), मानविकी वर्ग में आदर्श पांडेय (86.2% ) शामिल हैं। इसके साथ हाईस्कूल में प्रतीक दुबे (83.3 %), सत्यम पाल (81.2%) सौरभ सोनी (80.6%), आदर्श कुमार (80% ) और सुशील कुमार पांडेय को (78.5%) को भी सम्मानित किया गया।