जौनपुर: ओटीपी,पिन नंबर किसी अनजान से न करें शेयर:ओमप्रकाश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जेसीआई ने लोगों को किया साइबर क्राइम के प्रति सचेत
जौनपुर। जिले की सामाजिक संस्था जेसीआई द्वारा नगर के एक होटल में सभा आयोजित करके लोगों को साइबर क्राइम के प्रति व उसके कारण हो रहे नुकसान व एवं बचाव के बारे में जानकारी दी गई। साइबर क्राइम अपराध का वह प्रकार है जहाँ पेशेवर अपराधियों द्वारा सामान्यत ऑनलाइन माध्यम से आपके डिवाइस जैसे की लैपटॉप, मोबाइल या अन्य नेटवर्क से जुड़े हुए डिवाइस पर अनाधिकृत रूप से अधिकार करके विभिन अपराधों को अंजाम दिया जाता है। साइबर क्राइम के अंतर्गत विभिन अपराधों की श्रृंखला आती है जिसमे की हैकिंग, ऑनलाइन ठगी, प्राइवेसी लीक, साइबरबुलिंग एवं इसी प्रकार के अन्य अपराधों को अंजाम दिया जाता है। इस अवसर पर साइबर क्राइम ब्राांच के ओ.पी. जयसवाल द्वारा सभी को साइबर क्राइम से हो रहे अपराधों के बारे में बताया गया व वर्तमान समय में जो भी परेशानियां आ रही हैं उनके प्रति जागरूक किया तथा उन से कैसे बचा जाए उसके उपाय भी बताए। कार्यक्रम के दौरान श्रोताओं द्वारा किए गए सवालों का ओपी जयसवाल द्वारा समाधान बताया गया और बताया गया कि किसी को अपना ओटीपी, वाईफाई पासवर्ड, कार्ड का पिन नंबर आदि किसी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर ना करें, किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजी गई मेल न खोलें और न ही ऐसी फाइलों को डाऊनलोड करें। पायरेटेड सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल ना करें क्योंकि इससे जालसाज आपके खाते की पूरी रकम साफ कर सकते हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर संदीप पांडे, सचिव आकाश केसरवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनीष चौरसिया ने किया। कार्यक्रम की समाप्ति पर वर्तमान अध्यक्ष दिलीप सिंह द्वारा साइबर क्राइम से आए हुए ओपी जयसवाल को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष राधे रमण जयसवाल व आलोक सेठ, जोन अधिकारी गौरव सेठ, पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, उपाध्यक्ष सौरभ बरनवाल, दिलीप जायसवाल, प्रदीप सिंह, रमेश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विशाल तिवारी, आशुतोष जायसवाल, नीरज श्रीवास्तव, डॉ प्रशांत द्विवेदी, अजय नाथ जायसवाल, दीपक वाधवा, संतोष अग्रहरि, रितुल पाठक, अभिषेक अग्रहरी, राज साहू, अभिषेक बैंकर, शिखर महे·ारी, शिवेंद्र सेठ आदि उपस्थित रहे।
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)
