नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रकृति और प्रकृति विज्ञान विषयक एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर (मध्य प्रदेश) में किया गया। इस संगोष्ठी में 07 देशों और भारत के 19 राज्यों के लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। द अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने इस अवसर पर पूरे देश से मानद उपाधि के लिए 31 लोगों का चयन किया।
इस श्रृंखला में दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. श्यामजी सोनकर (ग्राम उचौरा, पोस्ट शंभूगंज, जिला जौनपुर के निवासी) का भी नाम शामिल हुआ। डॉ सोनकर को इस दौरान आयोजित दीक्षांत समारोह में डी. लिट. की मानद उपाधि विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. मधु कृष्ण के द्वारा देश विदेश के सैकड़ों ख्याति प्राप्त गणमान्य लोगों के समक्ष प्रदान की गई।
यह उपलब्धि उनके द्वारा किए गए अध्ययन, अध्यापन, शोध कार्य एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियों के आधार पर दी गई। डॉ. सोनकर हाई स्कूल की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय मड़ियाहूं जौनपुर इंटरमीडिएट की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज सुल्तानपुर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से की। पीएच डी पढ़ाई महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी से पूर्ण की। इनका प्रथम चयन 2003 में अनुरेखक के पद पर कृषि विभाग में हुआ।
इस विभाग में इन्होंने अपनी 03 वर्ष की सेवाएं प्रदान की तत्पश्चात इनका चयन माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा इंटरमीडिएट कॉलेज में अध्यापन हेतु ढीढूही पट्टी प्रतापगढ़ में हुआ। सन 2006 में इनका चयन लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय महाविद्यालय बदायूं में प्रवक्ता हिंदी के पद पर जनपद बदायूं में हुआ। 06 वर्ष की सेवा देने के पश्चात इनका स्थानांतरण दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद प्रयागराज में हुआ।
वर्तमान में डॉ. सोनकर इस महाविद्यालय में प्रोफेसर हिंदी के पद पर कार्यरत हैं। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आशीष जोशी एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। डॉ सोनकर ने इस उपलब्धि का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य एवं अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी के प्रमुख संयोजक डॉ. ए.के वर्मा सहित अपने परिवार को दिया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ