जौनपुर: बम-बम बोल रहा है काशी के गीत पर झूमे लोग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान क्षेत्रीय कलाकारों ने बाधा समा
जय प्रकाश तिवारी
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्रेम का पूरा ग्राम सभा में नवनिर्मित राधे कृष्ण धाम में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। जहां पर प्राण-प्रतिष्ठा के पूर्व कलश यात्रा भी निकाली गई जो माँ अन्नपूर्णा धाम, वैकुण्ठ धाम होते हुए पूरे ग्राम पंचायत का भ्रमण करते हुए श्री गौरीशंकर धाम फरीदाबाद तक पहुंची और मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। जहां पर सभी भक्तों ने महाप्रसाद भी लिया।
इसी दौरान वहा पर उपस्थित क्षेत्रीय कलाकारों ने बाँधा समा। वहीं पर उपस्थित जनपद के सुप्रसिद्ध गायक सुधीर तिवारी ने देवी गीत के माध्यम से लोगों को मोहित किया उन्होंने निमिया के डार मैया डाले ली झुलनवा हो कि झूली झूली ना, और बमबम बोल रहा है काशी, मेरे बांके बिहारी लाल आदि भजनों के माध्यम से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
प्रयागराज की धरती से उपस्थित सोनी द्विवेदी ने राधाकृष्ण मंदिर में हाजिरी लगाते हुए एक श्रीकृष्ण का अद्भुत गीत प्रस्तुत कर मनिहारी का भेष बनाया श्याम चूड़ी बेचने आया के माध्यम से सभी भक्तों को मोहित किया और जनपद सुल्तानपुर से पहुंची श्वेता दुबे ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है गीत प्रस्तुत कर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया इसी क्रम में म्यूजिशियंस टीम में उपस्थित मोहित पांडे, अभिनव दुबे एंड ग्रुप उपस्थित रहे।