- पेशी से पहले समीर वानखेड़े बोले 'सत्यमेव जयते'
मुंबई. साल 2021 में क्रूज जहाज पर ड्रग्स जब्त किए जाने के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को आरोपी बनाया गया था. लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया और उसका (आर्यन का) नाम हटा दिया गया. अब इस मामले में नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर रहे समीर वानखेड़े आज पूछताछ के लिए सीबीआई के दफ्तर पहुंचे.
जब समीर वानखेड़े शनिवार को आर्यन खान ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई कार्यालय पहुंचे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे बात करने की कोशिश की. तो इस दौरान उन्होंने ‘सत्यमेव जयते’ कहा. उनके सत्यमेव जयते कहने का मतलब यही निकाला जा सकता है कि वह यह कहना चाह रहे हों कि वह जो कह रहे हैं वह सच है और सच में अंत में सच्चाई की जीत होगी.
पूछताछ बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा शुक्रवार को कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग केस से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ 22 मई तक कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश देने के बाद हो रहा है. समीर वानखेड़े ने ड्रग मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की रिश्वत मांगने के लिए उनके खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की FIR को रद्द करने की मांग करते हुए एक याचिका दायर की थी.
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ