प्रयागराज: मेरी पहचान है गंगा, देश की शान है गंगा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हरिहर गंगा आरती समिति की ओर से बुधवार को रामघाट मंच पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवियों ने गीत, गजल से मां गंगा की महिमा का बखान किया। शुभारंभ अतिथियों द्वारा महाआरती और गंगा पूजन से किया गया।
इस मौके पर कवियत्री अर्चना सिंह ने कविता, जी रहे हैं दो तरह की जिंदगी हम आजकल..प्रस्तुत कर भावविभोर कर दिया। संचालन डॉ. आभा श्रीवास्तव ने किया। विकास बौखल ने हास्य रचनाओं से गुदगुदाया। मेरी पहचान है गंगा, देश की शान है गंगा..प्रस्तुत कर मां गंगा की महिमा का बखान किया।
हरि बहादुर हर्ष ने राष्ट्रीय रचनाएं प्रस्तुत कर जोश भर दिया। रायबरेली से पधारे हास्य व्यंग के प्रखर हस्ताक्षर नर कंकाल ने अपनी रचनाओं से लोगों को गुदगुदाया। आनंद प्रकाश, अभिजित मिश्रा, अखिलेश चंद्र द्विवेदी, आशीष आनंद ने किया। स्वागत लाल प्रताप सिंह ने किया।