प्रयागराज: मतगणना स्थल पहुंचे डीएम, देखा व्यवस्थाएं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को देखने के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री शुक्रवार सुबह मुंडेरा मंडी पहुंचे। जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। मेयर व पार्षद पद के प्रत्याशियों को दो बैरिकेडिंग के पीछे ही बैठना होगा।
डीएम ने एडीएम वित्त एवं राजस्व जगदंबा सिंह व एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय को निर्देश दिया कि मतगणना सुबह समय से शुरू हो जाए। कर्मचारियों को दो घंटे पहले प्रवेश दिया जाएगा। नगर निगम के अफसरों को सफाई का प्रबंध कराने, जल निगम के अफसरों को पर्याप्त संख्या में टैंकर का बंदोबस्त करने के लिए निर्देश दिए। मंडी परिषद में शनिवार को सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी।
![]() |
Advt |