जौनपुर: मतगणना को लेकर गाइडलाइन जारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
फेस मास्क लगाना होगा अनिवार्य
जौनपुर। उप जिलानिर्वाचन अधिकारी राम अक्षैबर चौहान ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में मतगणना के दौरान कोविड-19 महामारी के सम्बन्ध मे दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया गया है, जिसके क्रम में मतगणना स्थल पर रिटर्निंग अधिकारी, मतगणना के लिए प्राधिकृति अधिकारी/कर्मचारी मतगणना अभिकर्ता एवं अन्य अधिकृत व्यक्तियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। मतगणना कार्य में नियुक्त कार्मिकों एवं अभ्यर्थियों के मतगणना अभिकर्ताओं के मध्य उचित दूरी रखी जाएगी, ताकि सामाजिक दूरी का अनुपालन हो। प्रत्येक मतगणना टेबल पर मतगणना कार्मिकों के उपयोग के लिए एक लीटर हैण्ड सैनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी/मतगणना एजेण्टों के बैठने की व्यवस्था इस तरह से की जाए कि मतगणना की पूरी प्रक्रिया को स्पष्ट रूप से देख सकें।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |