नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मन की बात के 100वें एपिसोड का प्रसारण सुनने के लिए प्रयागराज की पल्लवी परमार, मंजू प्रजापति और पतंजलि ऋषिकुल में 10वीं की छात्रा नव्या वर्मा को रविवार को राजभवन लखनऊ में आमंत्रित किया गया था।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत सरस्वती स्वयं सहायता समूह के जरिए आत्मनिर्भर बनने वाली पल्लवी के नाम का जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 दिसंबर 2019 को किया था।
वहीं नव्या का पत्र प्रधानमंत्री ने 30 जनवरी 2022 को पढ़ा था। रविवार को नव्या का जन्मदिन भी था। नव्या ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ अपने अनुभव साझा किए और कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उसका लिखा पत्र पढ़ना वह कभी भूल नहीं सकेगी। इससे पहले तीनों को विज्ञान भवन नई दिल्ली में भी आमंत्रित किया गया था।
Ad |
Advt |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ