नया सवेरा नेटवर्क
डीएम व एसपी सहित अन्य अधिकारी हुए शामिल
जौनपुर। खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के मशाल, लोगो, किट व थीम सांग की लान्चिग 5 मई को मुख्यमंत्री के कर-कमलों से होने के उपरान्त व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रूट नं0 2 की मशाल रैली 11 मई गुरूवार को सायंकाल नगर में प्रवेश की। शासन की मंशा के अनुरूप नगर भ्रमण के कार्यक्रम को जनपद की प्राचीन धरोहर शाही किला से प्रारम्भ किया गया। शाही किला में सामान्य दिनों की भांति मशाल रैली के प्रतिभागियों के अतिरिक्त हजारों की संख्या प्रात:काल स्वास्थ्य लाभ करने वाली जनता भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुई। मशाल रैली के कार्यक्रम में सर्वप्रथम क्रीड़ा अधिकारी ने उपस्थित सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। स्वागत के क्रम में क्रीड़ा अधिकारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार के खेलो इण्डिया योजना के पांच स्तम्भों में से एक स्तम्भ खेल प्रतियोगिता एवं प्रतिभा विकास के तहत, खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन हो रहा है। अब तक हुए सभी यूनिवर्सिटी खेलो में सबसे ज्यादा कुल 4754 प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे जिसमें 200 वि·ाविद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेगी। इसके आयोजन में 951 सहायक कार्मिक, 1500 स्वयंसेवी लगेंगे। प्रतियोगिता 21 खेलों में आयोजित की जायेगी, प्रतियोगिता का आयोजन 10 दिनों तक चलता रहेगा। प्रदेश के 4 शहरों-लखनऊ, वाराणसी, गोरखपुर व नोयडा के कुल 14 स्थानों तथा दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित होगा। जनपद के पूर्वांचल वि·ाविद्यालय से कुल 61 खिलाड़ी कुश्ती, बैडमिन्टन, हॉकी, कबड्डी, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन आदि खेलों में भाग लेंगे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ