वाराणसी: वाद-विवाद, पोस्टर, निबंध लेखन में अव्वल बच्चे हुए पुरस्कृत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बंगाली टोला इंटर कॉलेज (पांडेय हवेली) में तीन दिवसीय विज्ञान मेला एवं प्रदर्शनी गुरुवार को समाप्त हुआ। राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली के सहयोग से ग्लोबल नीम आर्गनाइजेशन की ओर से आयोजित मेले के दौरान पर्यावरण संरक्षण एवं विज्ञान की उपयोगिता विषय पर वाद-विवाद, पोस्टर, निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी एवं विज्ञान मॉडल की प्रतियोगिताएं हुईं।
विद्यालय की 9वीं एवं 10वीं के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम के अन्तिम दिन विद्यालय के सहप्रबन्धक देवाशीष दास, जीएनओ के प्रोजेक्ट मैनेजर राजकुमार सिंह एवं उप प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार जायसवाल ने पुरस्कृत किया। इस कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. ओपी सिंह, प्रधानाचार्य डॉ जयप्रकाश पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक सुनील कुमार सिंह, दिनेश कुमार तिवारी, प्रकाश नारायण सिंह एवं लालमणि ने विशेष सहयोग किया। संचालन रामफल प्रधान ने किया।