मुंबई: शरद पवार ने एनसीपी अध्यक्ष पद छोड़ने का किया ऐलान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं: शरद पवार
महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. इस बीच, खबर आ रही है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता शरद पवार ने अध्यक्ष पद छोड़ने का फैसला किया है. इस बात की पुष्टि खुद शरद पवार ने की है. हाल ही में एनसीपी नेता और भतीजे अजित पवार से शरद पवार की मनमुटाव की खबरें सामने आई थीं.
शरद पवार ने कहा कि मैं एनसीपी के अध्यक्ष पद को छोड़ने का ऐलान करता हूं. अब आगे की जिम्मेदारी मेरे पास नहीं है.मेरे पास एमपी के रूप में तीन साल बाकी हैं. इस दौरान मेरी राज्य और केंद्र के मुद्दों पर नजर रहेगी. मैं साफ बता देना चाहता हूं कि मेरा संन्यास सार्वजनिक जीवन से नहीं है. वहीं, एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि शरद पवार को अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले पर फिर विचार चरना चाहिए. उन्हें इस फैसले को वापस लेना चाहिए.
![]() |
Advt. |