प्रयागराज: रवीन्द्र संगीत संग बिखरे लोक संस्कृति के रंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। जगत तारन गोल्डेन जुबली का रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह रविवार को रवीन्द्र संगीत की सुर लहरियों से गूंजता रहा। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था सुरो श्री के 40वें स्थापना दिवस पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त आयकर सौरभ गुहा और तन्मय चटर्जी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर कोलकाता की लोक कलाकार शोम्पा कुंडू ने बांग्ला लोक गीत की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी। स्वागत संस्था के सचिव दिलीप दत्ता ने किया।
इस मौके पर अतिथियों ने परामर्श दाता, संस्थापक सदस्य और अमल डे को विशिष्ट योगदान के लिए नागरिक सम्मान दिया गया। संस्था सचिव सपन समाद्दार ने मनमोहक गीत की प्रस्तुति की। संगत विपुल पांडेय और बबलू ने की।