जौनपुर: जीएएडी दिव्यांगजनों को समाज में सक्षम बनाने के लिए एक प्रगतिशील कदम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रचना विशेष विद्यालय में मनाया गया ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे
जौनपुर। रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में गुरूवार को ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे (जीएएडी) मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सभासद अबूजर शेख ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर विद्यालय के प्रवक्ता सचिन कुमार यादव ने इस महत्वपूर्ण दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि जीएएडी का उद्देश्य हर किसी को डिजिटल-वेब, सॉफ्टवेयर, मोबाइल आदि के बारे में चर्चा करना, सोचना और सिखाना है और इन तकनीकों की पहुंच/समावेशन भी विभिन्न दिव्यांगजनों के लिए करना है। जीएएडी का उत्सव दिव्यांगजनों को समाज के स्वतंत्र और उत्पादक सदस्यों के रूप में भाग लेने में सक्षम बनाने के लिए डीईपीडब्ल्यूडी का एक प्रगतिशील कदम है। मुख्य अतिथि सभासद अबूजर शेख ने कहाकि इस प्रकार के कार्यक्रम दिव्यांगजनों की जरूरतों के अनुसार आपसी वि·ाास और संस्थानों की अंतर-क्षमता को और मजबूत करेगा और सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने में भी सक्षम करेगा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य गौतम चन्द ने किया। इस मौके पर विद्यालय के समस्त विशेष शिक्षक वि दिव्यांग बच्चे मौजूद रहे। आभार विद्यालय के प्रबंधक नसीम अख्तर ने ज्ञापित किया।
![]() |
Advt |