नया सवेरा नेटवर्क
पुरानी रंजिश में दिया घटना को अंजाम,आरोपी गिरफ्तार
फोटो--9,10 मौके पर जुटी भीड़ व रोते बिलखते परिजन।
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी (तिवारीपुर) मंे एक 50 वर्षीय पीडब्ल्यूडी कर्मी को दबंगो ने पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियो गिरफ्तार कर मामले की छानबीन में जुट गई है। लपरी (तिवारीपुर) गांव के निवासी कंधारी यादव का गांव के कुछ लोगों से पुरानी रंजिश के चलते बृहस्पतिवार की शाम किसी बात को लेकर विपक्ष से कहासुनी हो गई थी।
देर शाम मामला शांत होने के बाद कंधारी घर के समीप पाही पर सोने के लिए चला गया। सुबह जब स्वजनों ने कंधारी को जगाने का प्रयास किया तो कंधारी को बिस्तर पर लहूलुहान देख परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई, आनन-फानन में परिजनों ने कंधारी को इलाज के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंच गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर लगते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है कुछ लोगों का कहना है कंधारी यादव एक सरल स्वभाव का व्यक्ति था। ग्रामीणों ने बताया कि कंधारी लोक निर्माण विभाग दफ्तर के कामकाज को देखता था और उसी से अपना गुजर बसर कर रहा था। कंधारी के कुल 4 बच्चे हैं। कंधारी के निर्मम हत्या से परिजनो में भय का माहौल बन गया है। कंधारी की मौत से परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। सरायख्वाजा थानाध्यक्ष ने बताया की परिजनो द्वारा तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है आरोपियो को गिरफ्तार कर मामले की पूछताछ की जा रही है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ