नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कई सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े पारसनाथ तिवारी का आज डोम्बिवली में सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े विलास महादेव ताम्बे, विपिन शुक्ला, डोम्बिवली शिवसेना शहर प्रमुख ओमकार विलास ताम्बे और सोमनाथ ताम्बे ने शॉल और पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। पारसनाथ तिवारी ने उन्हें धन्यवाद देते हुए भरोसा जताया कि समाज और धर्म को मजबूत करने की दिशा में वे लगातार समर्पित भावना से काम करते रहेंगे।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ