नया सवेरा नेटवर्क
भायंदर। मीरा भाईंदर महानगरपालिका प्रभाग क्रमांक 21, मीरारोड क्षेत्र में वर्षात के पहले नाला, गटर के साफ सफाई का कार्य मनपा प्रशासन द्वारा तीव्रगति से किया जा रहा है। जिससे वर्षात के समय जलभराव की समस्या से बचा जा सके।
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगरसेवक तथा पूर्व सभापति मनोज रामनारायण दुबे के विशेष प्रयत्नों से आज शांतिविहार, पुनम विहार, मच्छीमार्केट परिसर में मुख्य नाले की साफ सफाई जे,सी,बी. मशीन के द्वारा किया जा रहा है। स्थानीय नागरिकों ने इस अच्छे काम के लिए मनोज रामनारायण दुबे को धन्यवाद दिया है।
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ