जौनपुर : नगर पालिका जौनपुर में अब नई चेयरमैन, ट्रिपल इंजन की सरकार से लोगों की बहुत उम्मीदें | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर पालिका परिषद जौनपुर की सीट पर 22 साल से टंडन परिवार का कब्जा था लेकिन इस बार यह तिलिज्म टूट गया। बसपा से प्रत्याशी माया टंडन पत्नी दिनेश टंडन को आखिरकार लगभग 9 हजार वोटों से भाजपा की प्रत्याशी मनोरमा मौर्या ने शिकस्त दे दी। मनोरमा मौर्या की जीत के साथ ही जौनपुर नगर पालिका को एक नई चेयरमैन मिल गईं। जौनपुर में अब ट्रिपल इंजन की सरकार हो गई। यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ जब जौनपुर दौरे पर आए थे तो उन्होंने भी जौनपुर में शहर की सरकार बनवाने का आह्वान करते हुए कहा था कि ट्रिपल इंजन की सरकार में विकास की गंगा बहेगी। बहरहाल बसपा-भाजपा की लड़ाई में पहले राउंड में माया टंडन आगे रही इसके बाद दूसरे राउंड में भाजपा की प्रत्याशी आगे हो गईं। जब भाजपा ने बढ़त बनाई तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। पांचवें राउंड तक भाजपा और बसपा के बीच वोटों का अंतर लगभग 9 हजार हो गया। अंतत: अंतिम राउंड में भाजपा ने बसपा को करारी शिकस्त दी। इसी के साथ टंडन परिवार से कुर्सी छिन गई और अब यह सीट भाजपा के खाते में आ गई। 


जौनपुर : नगर पालिका जौनपुर में अब नई चेयरमैन, ट्रिपल इंजन की सरकार से लोगों की बहुत उम्मीदें | #NayaSaveraNetwork




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ