जौनपुर: आगामी लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेगा निषाद समाज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
निषादराज की प्रतिमा हटाने से निषाद समुदाय में है नाराजगी
जौनपुर। विकासखंड क्षेत्र सुईथाकला के मदारीपुर भेला गांव में स्थापित प्रतिमा को प्रशासन द्वारा हटवाए जाने से निषाद समुदाय के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। निषाद समाज से जुड़े लोगों ने जिलाधिकारी तथा एसडीएम शाहगंज को प्रार्थना पत्र देकर उसी स्थान पर मूर्ति स्थापित करने की मांग की है। दिए गए प्रार्थना पत्र में अवगत कराया गया है कि सार्वजनिक जमीन पर भगवान महाराजा निषाद की मूर्ति को तहसील प्रशासन के आला अधिकारियों द्वारा 7 मई को हटवा दी गई थी जिसे अपने कब्जे में ले लिया गया था। इस घटना से निषाद समाज की आस्था, धर्म , भावनाओं एवं श्रद्धा को ठेस पहुंची थी। एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि पूरे गांव के किसी समुदाय ने प्रतिमा की स्थापना को लेकर ऐतराज़ व विरोध नहीं जताया है। समस्त ग्राम वासियों ने सहमति जताई है लोगों का कहना है कि ग्राम सभा की यह जमीन वर्षों से खाली पड़ी है जिस पर किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हुआ है और वह स्थान मूर्ति की स्थापना के लिए उपयुक्त है। प्रार्थना पत्र में चेतावनी दी गई है कि यदि प्रतिमा स्थापित करने के लिए प्रशासन अनुमति नहीं देता है तो जिले ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 एवं विधानसभा सहित समस्त प्रकार के चुनाव का निषाद समाज पूर्ण रूप से बहिष्कार करेगा। डीएम एसडीएम तथा शाहगंज के विधायक रमेश सिंह से जल्द से जल्द प्रतिमा की स्थापना की मांग की गई है।